बात जब शेयर मार्केट में सफल लोगों की आती है, तो उनमें कुछ लोगों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। जैसे राकेश झुनझुनवाला, वॉरेन बफे और राधाकिशन दमानी आदि। इन लोगों ने, न शेयर मार्केट को ठीक से समझा बल्कि करोड़ों रुपए कमाए भी। लेकिन कुछ सालों से मार्केट में एक नया नाम बहुत तेजी से उभर कर सामने आया है। जिसने बहुत ही कम उम्र में शेयर मार्केट मे सफलता प्राप्त की है। यह युवा हैदराबाद का रहने वाला है, और उसका नाम संकर्ष चंद हैं| जिसने पढ़ाई छोड़कर छोटी सी ही उम्र में शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया| हैरानी की बात यह है कि सिर्फ 23 साल की उम्र में ही संकर्ष लगभग 100 करोड़ के मालिक बन गए हैं


2 हजार रुपए से की थी शुरुआत- संकर्ष चंद ने हैदराबाद के एक स्कूल से 12वीं पास करने के बाद साल 2016 से शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू किया था। उन्होंने इसकी शुरुआत मात्र 2 हजार रुपए से की थी| शुरुआत के दो ही सालों में उन्होंने शेयर मार्केट से अच्छा पैसा बना लिया। एक इंटरव्यू में संकर्ष ने बताया कि मैने 2017 में 1.5 लाख का निवेश किया जो 2018 आते-आते 13 लाख का हो गया। उसके बाद संकर्ष ने अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए 8 लाख का शेयर बेच कर खुद कि कंपनी शुरू करने का फैसला किया।


इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ शुरू किया स्टार्टअप- संकर्ष चंद 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद। इंजीनियरिंग करने के लिए दिल्ली आ गए। दिल्ली आने के बाद उन्होंने बेनेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के लिए दाखिला लिया। लेकिन शेयर मार्केट में दिलचस्पी बढ़ने के कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद शेयर बेचने से जो पैसे मिले थे, उस पैसे से सावर्ट नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया। उनका यह स्टार्टअप लोगों को म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और बॉन्ड में निवेश करने में मदद करता है। संकर्ष चंद ने अपनी इस कंपनी को साल 2017 में पढ़ाई छोड़ 8 लाख लगाकर 35 लोगों के साथ शुरू की थी। जो महज 5 सालों में करोड़ों की कंपनी बन गई है। आज उनके कंपनी का सलाना टर्नओवर 100 करोड़ के करीब है|


शेयर मार्केट से रिलेटेड लिखी है एक किताब- संकर्ष की उम्र भले ही बहुत छोटी है। लेकिन उनका काम बहुत बड़ा है। संकर्ष ने साल 2016 में फाइनेंशियल निर्वाण नामक एक किताब लिखी, जो निवेशकों को ट्रेडिंग और निवेश के बीच का अंतर बताती है। संकर्ष इतने कम उम्र में करोड़पति बन जाएंगे इस बात का अंदाजा किसी को नही था। आज भले ही वह करोड़पति हों लेकिन जीवन बेहद सादे तरीके से जीते हैं।