बदलते समय को देखते हुए लोग भी अब बदल गए हैं, साथ ही भी स्मार्ट हो गए हैं| आज के समय में अब हर कोई यही चाहता है, कि कम मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाय| अगर आप भी ऐसे ही काम के तलाश में हैं, तो हम आज आपको ऐसे ही कुछ आइडिया के बारें में बताने जा रहा रहें हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे लाखों रूपये कमा सकतें है|

Youtube- आज हम डिजिटल दौर में जी रहें हैं | आज देश के लगभग हर परिवार के पास मोबाईल है, और वह इन्टरनेट के माध्यम से जुड़ा हैं| ऐसे में इन्टरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध हैं| उन्ही में से एक है यूट्यूब (Youtube) | आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना कर जो भी आपको पंसद हो उससे जुड़ा हुआ वीडियो आप अपने चैनल पर उपलोड कर सकते हैं, और अगर आपकी बनाई हुई वीडियो पसंद आती है तो और आपके सबस्क्राइबर बढ़ जाते हैं तो वीडियो पर एड लगाने का मौका मिलता हैं | और फिर धीरे-धीरे आपकी अच्छी ख़ासी कमाई होने लगती है| हालांकि शुरू के दिनों में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकतीं हैं उस वीडियो को लोगों तक पहुँचाने में| आप लोगों तक अच्छी और रोचक इन्फॉर्मेशन अपने चैनल के माध्यम से पंहुचा कर घर बैठे पैसे कमा सकतें हैं| यह वीडियो आप अपने मोबाईल से भी बना सकते है, और उसको अपने चैनल पर अपलोड कर सकतें हैं| इसके लिए आपको कुछ टूल्स के बारें में जानकरी होनी चाहिए जो आप आसानी से सीख सकतें है|


कंटेंट राइटिंग से कमाएं पैसे- आप अगर अच्छे लेखक है और आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप चाहे हिंदी या अंग्रेजी में कंटेंट राइटिंग कर अच्छे पैसे कमां सकतें हैं| आप फ्रीलांस के तौर पर इसकी शुरुआत कर सकते हैं| बस आपके पास लिखने की अच्छी समझ और रिसर्च करने का तरीका आना चाहिए| आज मार्केट में आपको कई ऐसी कंपनिया मिल जाएँगी जो कंटेंट रायटर को हायर करतीं हैं और आपके कंटेंट के अच्छे पैसे देतीं है| आप कंपनी को अपने लेख का सैम्पल भेज कर काम शुरू कर सकतें है| जब कोई कंपनी आपको हायर कर लेगी, उसके बाद वह आपको महीने के हिसाब से सैलरी देगी या कंटेंट के हिसाब से पैसे भुगतान करेगी|

ब्लॉग से ऑनलाइन कमाएं पैसा- आप ब्लोगिंग से आसानी से पैसा कमा सकतें है| इसके लिए आपके अपनी एक वेबसाइट होनी चाहिए या आप किसी वेबसाइट पर साझा रूप से काम कर सकतें है| आप जो कंटेट अपने ब्लॉग पर लिखतें हैं लोग जब उसे पढ़ कर किसी और को पढ़ने के लिए प्रेरित करतें है या उसे शेयर करतें हैं तब धीरे-धीरे आपका ब्लॉग फेमस होने लगता है, उसके बाद आपको गूगल AdSense से अपना ब्लॉग मोनेटाइज करवाना पड़ेगा जिसके बाद आपके ब्लॉग पर एड दिखने लगेंगे और आपको पैसा मिलने लगा| आपका ब्लॉग जितना फ़ेमस होता जायेगा, उतनी ही आपकी कमाई बढ़ती जाएगी| विज्ञापन देने वाली कंपनिया आपके पाठकों के बीच अपनी पहुँच बनाने के लिए आपको पैसे चुकायेंगे और आपके पाठक आपके ब्लॉग को पढ़ने के साथ ही कंपनी के एड भी देख सकेंगे|


रेफरल या एफिलेट मार्केटिंग से कमाएं पैसे- आप रेफरल मार्केटिंग के द्वारा किसी कंपनी का रेफरल कोड शेयर कर पैसा कमा सकतें हैं| यह तरीका डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से डायरेक्ट सिफ़ारिस से जुड़ा हुआ है| इसमें आप अपने फ़्रेंड्स को किसी प्रॉडक्ट के लिए कोई वेबसाइट का सुझाव देते हैं अगर वह उस वेबसाईट के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस कंपनी के माध्यम से कमीशन के तौर पर आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है|

सोशल मीडिया मार्केटिंग- यह पढ़ने में थोड़ा अजीब जरुर लगेगा कि कैसे सोशल मिडिया के माध्यम से पैसा कमां सकते हैं| लेकिन ये सच है आप इसे डिजिटल मार्केटिंग ही कह सकतें है| आप सोशल साइट्स जैसे फेसबूक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा मार्केटिंग कर और विज्ञापन के माध्यम से पैसा कमां सकतें है| इसमें आपको करना यह है कि आप किसी मार्केटिंग कंपनी का हिस्सा बनेंगे और उसके प्रोडक्ट के बारें में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी शेयर करेंगे, और आपकी लिस्ट में जो फ्रैंड या फ़ॉलोअर हैं उनके पास तक उस कंपनी के प्रोडक्ट या अभियान की जानकारी पहुँच जाती है और आपके फ्रैंड या फ़ॉलोअर उस जानकारी के बारें में जानने की कोशिश करतें हैं साथ हीं अगर उनको पसंद आया तो जुड़ भी जातें है और अभियान को सफल बनाने में कंपनी की मदद करते हैं और कंपनी का प्रचार प्रसार होता है उनके प्रोडक्ट की सेल बढ़ जाती है| उसके बाद कंपनी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको देती है इस तरह से आपकी कमाई होने लगती है|