बिजनेस शुरू करने को नहीं थे पैसे, पत्नी के ज़ेवर बेच की शुरुआत, आज है 1000 करोड़ का टर्नओवर
एक समय था! जब घर की आर्थिक तंगी की वजह से छोडनी पड़ी थी पढ़ाई, आज है 2200 करोड़ के मालिक
कहते हैं कभी-कभी इंसान के लक्ष्य, समय और हालात तय करतें हैं| भले ही इंसान का लक्ष्य कुछ और हो लेकिन कभी-कभी उस लक्ष्य को हालात बदल देतें हैं, और एक नई राह दिखाता हैं, जहां इंसान उस राह पर चल कर सफल भी होता हैं, साथ ही लोगों की प्रेरणा भी बनता है | आज कोई भी कहीं हो और कुछ जानना चाहता हो तो तुरंत उसे जस्ट डायल की याद आती है, और तुरंत फोन करके आप किसी भी जानकारी को निःशुल्क प्राप्त कर सकतें है| आज हम आपको बताने जा रहें है जस्ट डायल के मालिक वीएसएस मणि के बारें में| जो बनना तो कुछ और चाहते थे, लेकिन बन कुछ और गए| वीएसएस मणि का जन्म जमशेदपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ जबकि उनका पालन-पोषण कोलकाता में हुआ| उनकी शुरूआती पढ़ाई कोलकाता से हुई| उसके आगे की पढ़ाई करने के लिए वह दिल्ली आ गए| दिल्ली आकर उन्होंने, चार्टेड अकाउंटेट (CA) के लिए एडमिशन लिया| लेकिन कुछ महीनों बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई जिस वजह से उनको पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी| लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी | आज वीएसएस मणि एक सफल बिजनेसमैन हैं साथ ही उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 1000 हजार करोड़ का है|
परिवार की मदद के लिए बन गए सेल्समैन- पढ़ाई छूटने के बाद मणि घर की आर्थिक स्थिति में सहयोग करने के लिए दिल्ली की एक कंपनी येलो पेज में बतौर सेल्समैन काम करने लगे| उन्हें हर दिन ये ख्याल आता था कि उनको एक दिन बड़ा बिजनेसमैन बनना है| उसी क्रम में काम के दौरान ही उनके मन में एक आइडिया ने जन्म लिया कि, क्यों न कोई ऐसा प्लेटफोर्म हो, जो लोगों को फ्री में जानकारी प्रदान करें| मणि ने अपने इस आइडिया को सफल बनाने के लिए इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया| जब मणि ने इस बिजनेस से जुडी हुई जानकारी इकठ्ठा कर ली| लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए उनके पास पैसे तो थे ही नहीं| तब उन्होंने इसके बारे में अपनी पत्नी से बात की| तब उनकी पत्नी ने अपने पति के आइडिया पर विश्वास कर तुरंत अपने गहने बेच कर बिजनेस शुरू करने की बात कही| उसके बाद मणि ने अपनी पत्नी की बात मान ली और गहने बेच कर उससे मिली रकम लगभग 50 हजार रूपये से साल 1994 में अपने बिजनेस की शुरुआत की| हालांकि मणि को अपने पहले बिजनेस में घाटा लगा जिससे उनको सबक मिला और उसके कुछ समय बाद मणि ने जस्ट डायल की शुरुआत की| लेकिन इस बार उनका यह आइडिया चल निकला और जैसे-जैसे समय बीतता गया उनको अच्छा मुनाफ़ा होने लगा|
बढ़ाया कारोबार- मणि ने जब देखा, कि लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है|तब उन्होंने अपने कारोबार को बढ़ाने को और तेज कर दिया| पहले आप जस्ट डायल से देश के किसी भी ऑफिस का लोकेशन या नंबर जो भी आपको जरुरत हो जस्ट डायल अरेंज करता था, साथ ही सही और सटीक जानकारी देता था| अब मणि ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और टिकट बुकिंग जैसी कई अन्य सेवाओं को जोड़ दिया| मणि हमेशा अपने छोटे ग्राहकों पर ज्यादा ध्यान देते थे| इसी वजह से उनका कारोबार बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगा और आज जस्ट जस्ट डायल की कुल संपत्ति 2200 करोड़ से ज्यादा हैं वहीँ आज वीएसएस मणि की कंपनी का प्रमोशन मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ ही देश के और बड़े-बड़े कई स्टार करते हैं| आज वीएसएस मणि एक सफल बिजनेसमैन बन चुकें हैं|