बॉलीवुड से एक परेशान करने वाली खबर आ रही हैं, अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं| महिमा ने बताया कि एक दिन अचानक से उनको ब्रेस्ट में दर्द होने लगा तब उन्होंने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया| डॉक्टर ने जब उनकी जाचं कि तब उन्हें पता चला की कुछ मांसपेशियां मोटी हो रहीं हैं, और यह कैंसर का रूप ले सकती हैं| उसके बाद डॉक्टर ने महिमा को बायोप्सी जाँच की सलाह दी| जब महिमा ने पहली बार जाचं करवाई तो उस जांच में कैंसर का पता नहीं चला| उसके बाद डॉक्टर ने फिर से महिमा को सेल्स की बायोप्सी की जाँच कराने को कहा, इस जाँच में महिमा को कैंसर की पुष्टि हो गई| उसके बाद उनका इलाज चलने लगा| इस बात की जानकारी महिमा ने अनुपम खेर को फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताई| महिमा कहतीं हैं कि अनुपम मेरे दोस्त हैं इसलिए मैंने इस बात को उनसे शेयर किया| इस बात को कहते-कहते महिमा रों पड़ी| महिमा की इस हालत को अनुपम समझ गए और उन्होंने महिमा को हिम्मत दी और घर आकर मिलने को कहा|

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो- आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है| इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है| वीडियो में ये देखा जा सकता है, कि वह महिमा चौधरी से बात करते नजर आ रहें है, जिसमे महिमा खिड़की के पास बैठी हैं और अनुपम उनसे पूछ रहें है कि वह क्या सोच रही हैं, उसके जवाब में महिमा ने कहा कि वह अपना कैंसर का इलाज करवा रहीं है, ट्रीटमेंट के दौरान मेरे बाल चले गए, बाल जाने के बाद मुझे कई फोन आये फिल्म और वेब सीरिज में काम करने के लिए| महिमा ने अनुपम से कहा कि ये बात सबसे पहले मैंने आपको ही बताई है, मैंने अपने माता-पिता को भी बहुत समय तक यह बात नहीं बताई थी| वीडियो में आप देख सकतें है कि महिमा शुरूआती बातचीत के दौरान अपने आप को संभाल रही थी, लेकिन बाद में वह भावुक हो गईं| आज महिमा कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं की हिम्मत बढ़ाने का काम कर रहीं हैं | वीडियो में महिमा को पहचानना थोडा मुश्किल हो रहा है, क्योंकि इलाज के दौरान उनके बाल चले गए




आज भारत ही नहीं दुनिया के हर कोने में कैंसर ने अपने पाँव पसार लिए हैं| आए दिन कहीं ना कहीं से इस बीमारी का नाम सुनने को मिल ही जाता है| दुनिया में पिछले दो दशक से कैंसर का प्रसार बहुत तेजी से हुआ है, उनमे ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, स्टमक कैंसर,ऐसे ही इस बीमारी के और कई प्रकार हैं| वंही आज भारत के हालत के बारे में देखा जाए तो, नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, अभी भारत में लगभग 13 लाख 90 हजार लोग कैंसर से पीड़ित है| साल दर साल इसमें इजाफा हो रहा है, रिपोर्ट का कहना हैं कि इसी तरह से बढ़ोतरी होती रही तो 2025 तक भारत में 15 लाख 70 हजार लोग पीड़ित हो जायेंगे| डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता की कमी हैं, वंही इलाज में अनुपलब्धता हैं इन्ही कारणों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है| कैंसर की जागरूकता के लिए हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है|

कैसे होता हैं ब्रेस्ट कैंसर- ब्रेस्ट कैंसर तब होता है जब ब्रेस्ट की सेल्स बदलतीं है| ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट टिश्यू में होता हैं, जिसमे सेल्स बढ़कर ऊतक (ट्यूमर) का एक गांठ बनाने लगती हैं और ब्रेस्ट के आसपास के टिश्यु में फैलकर नियंत्रण से बाहर हो जाता है| ब्रेस्ट कैंसर अन्य कैंसर की तरह फैलता है और शरीर के अन्य हिस्सों में जाकर नए ट्यूमर बना सकता है|


ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती दिनों में ही पता लगाया जा सकता है अगर आपको इन बातों की जानकरी हो जैसे ब्रेस्ट के आकर में अचनाक से बदलाव होना, रंग बदलना, ब्रेस्ट में किसी छोटी गाँठ महसूस होना, निप्पल से खून या किसी तरह का तरल स्त्राव होना, अगर आपको ऐसी कोई समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें|

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव- कैंसर विशेषज्ञों का कहना है कि आप अपने जीवन शैली में बदलाव कर ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकतें है| आप इसके लिए नियमित व्यायाम करें| नियमित व्यायाम से आपका वजन कंट्रोल रहेगा और फैट भी नहीं बढ़ेगा, दरअसल फैट कोशिकाएं ट्यूमर सम्बन्धित गांठ को बढ़ने में मदद करती हैं| आज कल महिलाओं में नशे का ट्रेंड चल रहा है, ऐसे में सिगरेट और शराब के सेवन से बचें, यह भी ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ावा देता है| जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं उनमे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में आप गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन कम करें| ब्रेस्ट के बचाव में कैंसर को बढ़ने में स्तन पान की अहम भूमिका हैं, जिन औरतों ने अपने बच्चों को स्तनपान कराया है उनको ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम रहता हैं| आप हर दिन अपने खाने में पौष्टिक आहार का सेवन करें| अपने आहार में फल, जूस, और हरी सब्जियों को नियमित तौर पर शामिल करें साथ ही कार्बोहाइड्रेट बढ़ाने वाली चीजों का सेवन कम से कम करें| इन्ही सब को बातों को ध्यान में रखकर ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है|