जब कोई उम्र के दूसरे पड़ाव पर अपनी अच्छी ख़ासी नौकरी छोड़, किसी बिजनेस शुरू करने की बात करता है, अक्सर लोग उनके इस फैसले पर मजाक उड़ाते हैं, और ऊपर से ताने भी मारते हैं कि अब इस उम्र इनसे में क्या हो पाएगा| लोगों की उन्हीं बातों को गलत साबित किया हैं नायका ब्यूटी प्रोडक्ट की मालकिन फाल्गुनी नायर ने| जिन्होंने 50 साल की उम्र में अपनी अच्छी ख़ासी नौकरी को छोड़ कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू किया| आज उनका यह बिजनेस भारत के महानगरों से लेकर हर गली-कोने तक फ़ैल चुका है| आपको आज के समय में ज्यादातर महिलाओं के ब्यूटी बैग में नायका का एक प्रोडक्ट जरुर आपको देखने को मिल जायेगा|

फाल्गुनी नायर उन लोगो के लिए प्रेरणा बन कर सामने आईं हैं, जिन लोगों को 35 से 40 की उम्र में ही यह लगने लगता है कि वह अब नया कुछ नहीं कर सकते| फाल्गुनी ने उन लोगों को यह साबित कर के दिखाया हैं, कि अगर आपमें मेहनत करने की लगन और कुछ हांसिल करने की इच्छाशक्ति मजबूत है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं| आज फाल्गुनी नायर की गिनती भारत की सबसे अमीर महिलाओं में होती हैं| उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से इस मुकाम को पाया है|


कौन हैं? फाल्गुनी नायर- फाल्गुनी नायर का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में 19 फरवरी 1963 को हुआ था| उनकी शुरूआती पढ़ाई द न्यू एरा स्कूल से हुई| उसके बाद नायर ने मुंबई विश्वविद्यालय से बी.काम की पढ़ाई पूरी कर डिग्री प्राप्त की| उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए आईआईएम (IIM) अहमदाबाद चली गईं, जहाँ उन्होंने प्रबंधन मैनेजमेंट में पीजी किया|

करियर और नौकरी- फाल्गुनी नायर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एएफ फर्ग्यूसन एंड कंपनी से अपने करियर की शुरुआत की| कई सालों तक यहां नौकरी करने के बाद, वह कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ गई| कुछ ही सालों में उन्हें प्रमोशन मिला और वह कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति मिली| उसके बाद उन्हें कोटक सिक्योरिटीज में निदेशक के तौर पर काम करने का मौका मिला| इस कंपनी में उन्होंने 18 साल तक काम किया और फिर कोटक को छोड़ने का फैसला किया|

नायका की शुरुआत- नायका के शुरुआत से ही फाल्गुनी नायर के जीवन के दूसरे अध्याय की भी शुरुआत हुई| फाल्गुनी नायर कहतीं हैं कि मैंने बाजार में देखा कि महिलाओं के लिए ब्यूटी केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स की शॉपिंग के लिए कोई अच्छा विकल्प नहीं है, जो किफ़ायती भी हो और क्वालिटी में भी अच्छा हो| यहीं देखकर मैंने साल 2012 में महिलाओं के लिए नायका की शुरुआत की| नायर ने महिलाओं के लिए ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सम्बंधित प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केटप्लेस से बेचना शुरू किया| धीरे-धीरे उनके ब्रैंड का नाम महिलाओं के जुबान पर आने लगा, महिलाएं उनके प्रोडक्ट को पसंद करने लगीं| आज नायका के देश भर में 35 स्टोर हैं| इतना ही नहीं नायका फ़ैशन में एपेरल, एसेसरीज़, फैशन से जुड़े प्रोडक्ट्स के साथ ही 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स शामिल हैं|


फाल्गुनी नायर कहतीं है कि महिलाओं को अपनी कोठरी वाली जिंदगी से बाहर निकलना चाहिए और नए अवसर की तलाश करना चाहिए| जो महिला दृढ़ निश्चय और लगन के साथ प्रयास करेगी, वह एक दिन जरुर से सफल होगी, साथ ही अपने लक्ष्य को भी प्राप्त करेगी|

नायर की कामयाबी और उपलब्धि- नायका ब्रांड महज 10 वर्षों में ही पूरे भारत सहित ब्यूटी केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स में अपनी जगह बना चुका हैं| आज नायर 1600 से ज्यादा लोगों की टीम को लीड करतीं हैं| फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गई हैं, और उनकी कंपनी नायका स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश करने वाली भारत की पहली महिला-नेतृत्व वाली कंपनी बन चुकी है। हाल ही में नायका के शेयरों में शानदार तेजी आई थी, जिसके बाद फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।