हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने 'वाराणसी' में किया डिनर और टिप के तौर पर दे डाले! 49 लाख
हमेशा चर्चा में बने रहने वाले हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने किया ऐसा कुछ, कि फिर आए चर्चा में
हॉलीवुड के जाने माने एक्टर जॉनी डेप 'वाराणसी' में महज कुछ घंटे बिताए और लगभग 50 हजार पाउंड (49 लाख रूपये) टिप के तौर पर दे दिए| आप के दिमाग में एक बात जरुर आई होगी कि जॉनी डेप वाराणसी में कब आए आपको बता दें! कि वाराणसी एक रेस्टोरेंट है जो इंग्लैण्ड के बर्मिंघम में स्थित है| इस रेस्टोरेंट में जॉनी डेप फेमस गिटारिस्ट जेफ़ बेक के साथ गए थे| डेली मेल के अनुसार वह दोनों इस रेस्टोरेंट में लगभग 5 घंटे तक रहे, उस दौरान उन्होंने करी के साथ ही कई भारतीय डिश का लुफ्त उठाया और वापस जाते हुए, इस रेस्टोरेंट को 50 हजार पाउंड टिप के तौर पर दे दिए| इस रेस्टोरेंट के संचालक मो हुसैन ने बताया कि जॉनी डेप और साथ गए जेफ़ बेक को उनका खाना बहुत पसंद आया, इस बीच वह रेस्टोरेंट के सभी स्टाफ से मिले और साथ में सेल्फी भी ली| जॉनी डेप को उनकी फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में निभाए किरदार से एक अलग ही पहचान मिली हैं|
वाराणसी रेस्टोरेंट ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर कर ख़ुशी जाहिर की है| इस पोस्ट में रेस्टोरेंट ने लिखा है कि इस ग्रह पर सबसे चर्चित व्यक्ति जॉनी डेप और जेफ़ बेक हमारे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए आए| इस बात से होटल के सभी स्टाफ खुश है|
हाल ही में जीते केस की वजह से रहें हैं चर्चा- आपको बता दें! कि जॉनी डेप और उनकी पत्नी के बीच मानहानि का मुकदमा चल रहा था| साल 2018 में में द वॉशिंगटन पोस्ट में पब्लिश हुए एक आर्टिकल को लेकर अम्बर हार्ड के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था| इस केस में जूरी ने सर्वसम्मति से इस मामले में एम्बर हर्ड (Amber Heard) को जॉनी डेप को बदनाम करने का दोषी पाया और इस केस को जॉनी डेप जीत गए| इस ख़ुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और फैंस को उनका साथ देने का धन्यवाद किया| वहीँ इस केस को हारने के बाद एम्बर हर्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनके मामले में सुनाया गया यह फैसला बिल्कुल ऐसा है, कि जैसे घरेलू हिंसा के पीड़ितों को अपनी आवाज बुलंद करने से रोका जा रहा हो| इस बात से उनका दिल टूट गया है|