ऐसा कहा जाता है कि जब प्यार परवान चढ़ता है, तो क्या नदी.....क्या जंगल ..... इंसान में हर मुसीबत से लड़ने की शक्ति और हिम्मत आ जाती है | ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, एक युवती ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए बाघ और खतरनाक जानवरों से भरा जंगल पैदल चलकर पार करने के बाद, घड़ियालो से भरी नदी को एक घंटा तैरकर पार किया | अपने प्यार को पाने के लिए जान तक की परवाह नहीं की और हर जोखिम को मात देकर अपनी मंजिल तक पहुचं गई | कोलकाता में एक बांग्लादेशी युवती पकड़ी गई, जब उससे पूछ-ताछ की जाने लगी, तब उस युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए बांग्लादेश से कोलकाता आई है| उसकी बातें सुनकर अधिकारी एक टक उसे देखते रह गए | युवती ने बताया कि वह सुंदर वन के जंगल और नदी को पार कर किया, उसके बाद सड़क के रास्ते होकर कोलकाता पहुचीं | यहाँ आकर वह अपनी प्रेमी से मिली और उन दोनों ने शादी कर ली | हांलाकि जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई, तब पुलिस ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में उस युवती को गिरफ्तार कर लिया है| आपको बता दें कि सुंदरवन कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना व उत्तर 24 परगना जिले की सीमा बांगलादेश के साथ लगती है और यह सीमा कई सौ किलोमीटर तक फैली है |

फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली – पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक पूछताछ में युवती ने बताया की उसका नाम कृष्णा मंडल है और वह बांग्लादेश के सतखीरा जिले की रहनेवाली है। कुछ महीनों पहले फेसबुक से उसकी दोस्ती कोलकाता के नरेंद्रपुर इलाके के रहने वाले अभिक मंडल से हो गई और देखते-देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई | कोलकाता के एक मंदिर में रचाई शादी - कृष्णा मंडल ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोलकाता पहुचीं और अपने प्रेमी अभिक मंडल से मिली | दोनों ने मिलने के बाद कोलकाता के कालीघाट मंदिर में शादी कर ली | जब ये मामला चर्चा में आया, तब नरेन्द्रपुर थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करने के आरोप में कृष्णा मंडल को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि उसके पास कोई वीज़ा या पासपोर्ट नहीं था | कोलकाता पुलिस का कहना है कि मानवीय आधार पर उसको बांग्लादेश हाई कमीशन के हवाले किया जा सकता है |