बॉलीवुड में अपने अभिनय से सब को दीवाना बनाने वाले इरफ़ान खान भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं,लेकिन वह आज भी अपने फैंस के दिल में अपनी कला के दम पर जिंदा हैं| सोशल मीडिया पर समय-समय पर उनके बड़े बेटे बाबिल की तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलते रहतें हैं| ऐसे में बाबिल की कई फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हों रही हैं| जिसे देख इरफ़ान के फैंस कहतें है कि बाबिल अपने पापा की टू कॉपी दिखते हैं, एकदम वैसी ही आँखे... उनके जैसी मासूमियत.... हुबहू उन्ही के जैसी लम्बाई और चेहरे की डार्कनेस देख इरफ़ान की यादें फिर से ताजा हो जाती हैं|


आध्या आनंद के साथ दिखे बाबिल- वायरल तस्वीर में आप देख सकतें हैं कि इरफ़ान खान के बेटे बाबिल अपनी एक दोस्त आध्या आनंद, के साथ ट्रैक सूट पहने खड़े हैं| आध्या अभी 15 साल की ही हैं और वह स्कूल में पढ़ई करतीं हैं, लेकिन उनको एक्टिंग का बहुत शौक है, जिस वजह से अपना समय निकाल कर शूटिंग करने आ जाती है| सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और वीडियो को उनके फैन बहुत पंसद कर रहें है और जमकर शेयर भी कर रहें हैं साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दें रहें है| एक इंस्टा यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि बाबिल को देख कर उनके पापा इरफ़ान खान का चेहरा सामने आ जाता हैं| वहीँ दूसरे यूजर ने लिखा कि बाबिल देखने में अपने पापा से हुबहू मैच करता है, और बाबिल उनकी याद दिलाता है| एक तीसरे यूजर ने लिखा कि बाबिल की स्माइल,लम्बाई हैंडसम लूक ने सबको दिवाना बना दिया हैं|