अपनी आवाज से संगीत प्रेमियों का दिल जितने वाले केके अब इस दुनिया में नहीं रहें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ संगीत प्रेमी भी शोक में हैं | 23 अगस्त 1968 को देश की राजधानी दिल्ली में जन्मे केके का मंगलवार को, कोलकाता में निधन हो गया | केके एक कंसर्ट के लिए कोलकाता गए थे, जंहा अचानक शो के बाद उनकी तबियत ख़राब हो गई और वह होटल में गिर गए, आनन-फानन में उन्हें नजदिकी अस्पताल में ले जाया गया,जंहा डॉक्टर्स ने केके को मृत घोषित कर दिया | ऐसा सुनने में आ रहा है कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के कई निशान मिले है | इस घटना की जानकारी होने के बाद न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज कर लिया है | केके की मौत का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा |


परफॉर्मेंस के बाद केके का निधन – मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया था | उसी कार्यक्रम में केके हिस्सा लेने आए थे | केके ने इस मंच पर करीब एक घंटे तक गाना गाया, उसके बाद वे वापस होटल आ गए, होटल में आने के बाद उनके कुछ फैंस ने केके के साथ सेल्फी ली, और वह लॉबी छोड़कर ऊपर चले गए | होटल के कमरे में जाने के दौरान वह फर्श पर गिर गए ऐसे में वहां मौजूद होटल के स्टाफ ने उन्हें तुरंत नजदिकी अस्पताल ले गए | जंहा डॉक्टरों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया | अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि, करीब रात के 10 बजे केके को अस्पताल में जाया गया था, डॉक्टर्स को संदेह है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, फ़िलहाल मौत का खुलासा पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा |

असामान्य मौत पर सवाल – जब केके को अस्पताल लाया गया था तब डॉक्टरो का कहना था कि उनकी मौत पहले से हो चुकी थी | केके को जब अस्पताल लाया गया तब उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे, जो शायद गिरने की वजह से लगे होंगें | उनके माथे और होठों पर चोट के निशान ने सवाल खड़ा कर दिया है, कि क्या ये सामान्य मौत, है या कुछ और फ़िलहाल पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है | पुलिस का कहना है कि हम होटल अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले क्या हुआ था | एक पुलिस अधिकारी ने बताया की हम इस संबंध में दो लोगों से पूछताछ कर रहें है | वहीँ सिंगर केके की मौत पर बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है, कि यह जो कार्यक्रम हुआ था उसकी जाँच होनी चाहिए | उस कार्यक्रम स्थल पर भीड़ क्षमता से ज्यादा थी और एसी भी नहीं चल रहा था, हो सकता है कि इसी वजह से केके की तबियत बिगड़ी हो |