कुत्ते की वफ़ादारी - मालिक भूखा न रह जाए, इसलिए रोजाना ऑफिस तक पहुंचाता है टिफ़िन
कुत्ते की वफ़ादारी कि एक और मिसाल अपने मालिक के लिए रोजाना ऑफिस तब पहुचाता हैं टिफ़िन
कुत्ते और इंसान का नाता सदियों से रहा हैं, जब भी पालतू कुत्ता अपने मालिक को मुसीबत में देखता है, तब-तब इस पालतू जानवर ने अपनी वफ़ादारी दिखाई है, और अपनी जान की परवाह किए बिना हर मुसीबत से लड़कर कर अपनी वफ़ादारी की मिसाल पेश की है | पिछले दिनों एक पालतू कुत्ते का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे देखा गया कि अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए एक कुत्ता पहाड़ी शेर से लड़ गया था, और अपनी मालकिन की जान बचा ली थी | ऐसे ही एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे दिखाया गया है कि एक पालतू कुत्ता अपने मालिक के लिए 2 किलोमीटर चल कर आफिस में टिफ़िन पहुंचाता हैं |
ये भी पढ़िए -वफ़ादारी की मिसाल – अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए शेर से भिड़ गया कुत्ता
ये वीडियो pinkvilla नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता अपने मुह में टिफ़िन दबाए रोड पर चलता दिख रहा है | इस कुत्ते का नाम शेरू है और ये अपने मालिक का बहुत वफ़ादार है | शेरू हर रोज अपने मालिक को उनके ऑफिस तक मुंह में टिफ़िन दबाए रोड पर चलता है और गाड़ी आने पर बगल हो जाता है और सही सलामत टिफ़िन मालिक तक पहुँचा कर, घर वापस आ जाता है | इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों की बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रहीं है .. किसी ने लिखा कि कुत्ता सबसे वफ़ादार होता है, एक इन्स्टा यूजर ने लिखा की शेरू के इस काम को सलाम.. शेरू ने अपने इस काम से लोगों का दिल जीत लिया है | वंही अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 40 हजार लाइक्स मिले हैं | इस वीडियो को जिसने भी देखा शेरू तारीफ ही की है, शेरू की सोशल मिडिया पर खूब चर्चे हो रहें है |