कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' पिछले दिनों 20 मई को रिलीज हुई थी | इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना ने कोई नहीं छोड़ी थी | धाकड़ फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा था, इस फिल्म से कंगना और इसके प्रोड्यूसर को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, और ओपनिंग डे पर मात्र 1.25 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा | इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई भूल-भुलैया 2 की ओपनिंग 14 करोड़ से हुई |

सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 लोगों की पहली पसंद बनी हुई है | धाकड़ ने 3 दिन में कमाए महज 3 करोड़ – कंगना की फिल्म धाकड़ ने पहले दिन से ही दम तोड़ दिया था, पहले दिन का कलेक्शन बहुत कम था, दूसरे दिन यानि शनिवार को इस फिल्म ने सिर्फ 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया | रविवार को भी इस फिल्म के कमाई में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, और चौथे दिन सोमवार को इसकी कमाई बढ़ने के बजाय घटकर लाखों में सिमट गई | वंही इसके अपोजिट में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भुलैया 2 ने इन तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है |


300 स्क्रीन्स से हटाई गई धाकड़ – कंगना की फिल्म धाकड़ बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सिनेमाघरों ने लगभग 250-300 स्क्रीन्स को कम कर दिया गया है | मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धाकड़' की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है | इससे पहले फिल्म रिलीज से पहले इस फिल्म को सोशल मिडिया पर बॉयकाट धाकड़ ट्रेंड का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह कंगना से सलमान की नजदीकियां बताया जा रहा है |

फ्लॉप फिल्मों से परेशान है कंगना – कंगना रनौत की एक के बाद एक कई फ़िल्में फ्लॉप हुईं| फिल्म धाकड़ की स्टारकास्ट ने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी | इस फिल्म के लिए कंगना ने विवादित बोल का भी सहारा लिया, लेकिन इसके बावजूद धाकड़ को भी कुछ खास फायदा नहीं मिला | कंगना की इस फिल्म के पहले रिलीज हुई जजमेंटल है क्या, और थलाइवी भी फ्लॉप हो गई थी | फ्लॉप होती जा रही फिल्मों से कंगना बेहद परेशान हैं |