सुप्रसिद्ध कवि एवं दिल्ली पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जितेन्द्र मणि की दूसरी कविता संग्रह "मणि की किरण" का लोकार्पण 22 जून को दिल्ली में होगा| इस कविता के संग्रह का लोकार्पण दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना करेंगे| इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में देश के बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल होंगे| जिनमे सांसद एवं बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय पुलिस सुरक्षा के विशेष महानिदेशक दीपक मिश्रा, दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त एवं 1991 बैच की आईपीएस(IPS) अफसर नुज्हत हसन, भारत सरकार के पूर्व सचिव एवं 1987 बैच के आईएएस(IAS) अधिकारी राम मोहन मिश्रा, 1981 बैच के आइएफ़एस(IFS) अधिकारी पूर्व सचिव भारत सरकार अमरेन्द्र खतुआ के साथ ही यू.पी. के विधायक दीपक मिश्र शाका आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे|


दिल्ली पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जितेन्द्र मणि ने बताया कि उन्होंने यह कविता संग्रह "मणि की किरण" अपनी दिवंगत पत्नी किरण मणि त्रिपाठी को समर्पित किया हैं| जिसका लोकार्पण 22 जून शाम 5 बजे एनडीएमसी(NDMC) कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड, समीप संसद मार्ग पर होगा|