भगौड़ा घोषित ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और अपने रिश्ते को लेकर किया ट्विट
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने अपने रिश्ते को लेकर किया खुलासा, ट्विटर पर दोनों होने लगे ट्रेंड
ललित मोदी का विवादों से पुराना नाता है| एक समय क्रिकेट प्रशासक और भारतीय बिजनेसमैन रहे ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं| इसका कारण हैं उनके द्वारा किया गया ट्विट| एक समय उनके ऊपर आईपीएल में मनी लोंड्रिंग का आरोप लगा था, और उन्हें भारत छोड़ विदेश भागना पड़ा था| दरअसल 14 जुलाई को ललित मोदी ने ट्विटर पर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस व पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन और अपने रिश्ते को लेकर ट्विट कर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं| वर्ल्ड टूर करके आए ललित मोदी ने ट्विट करके सुष्मिता सेन को 'Better Half' लिखा, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने एक दूसरा ट्विट करके साफ किया वे अभी एक-दूसरे को डेट कर रहें है| अभी उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन जल्द ही शादी करने वाले हैं|
इस ट्विट के बाद सुष्मिता सेन और ललित मोदी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे| लोग उनके पुराने फोटो और ट्वीट्स पोस्ट करने लगे| फ़िलहाल ललित मोदी को भारत सरकार ने भगौड़ा घोषित कर दिया हैं| और वह 2010 से भारत छोड़ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्लोएन स्ट्रीट पर एक लग्जरी मैंशन में रह रहें हैं| बहरहाल ललित मोदी विवादों के बेताज बादशाह रहे हैं| ललित का अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर बिजनेस, क्रिकेट और पॉलिटिक्स हर जगह विवादों से नाता रहा है| चलिए जानतें है उनके ट्विट पर लोगों की क्या हैं प्रतिक्रिया|
KRK का ट्विट-
सुष्मिता-ललित के रिश्ते पर कमाल R खान ने दी प्रतिक्रिया- जब से ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर ट्विट किया हैं, तब से ही सोशल मीडिया पर इस ट्विट को लेकर बवाल मचा हुआ है| इसी क्रम में अपने आप को क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने ललित के ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| वह लिखतें हैं कि.. ब्रो ललित तुम्हारे पास बहुत पैसा हैं, तुम इंडिया को लूटकर भागे हो| सुष्मिता सेन तुम्हारे साथ डेट सिर्फ पैसे के लिए कर रहीं हैं| शादी के लिए नहीं| क्योंकि वो सिर्फ पैसे वालों को डेट करती हैं| तुमने शायद उनका ट्विटर हैंडल नहीं देखा| इसलिए तुम सोचो की तुम लोगों के बीच कितना प्यार है| उसके कुछ देर बाद फिर KRK ने एक ट्विट किया और उसमे लिखा कि भाई ललित मोदी तुम वैसे तो लुटेरे हो और लुटेरे को लूटना कोई क्राइम नहीं हैं| अगर तुम्हे सुष्मिता लूट रही हैं तो वह सच्ची देशभक्त है| हम भारतीय सुष्मिता सेन को सपोर्ट करते हैं| आल द बेस्ट सुष. अभी तक उनके ट्विट के जवाब में न ललित ने कोई रिस्पांस किया और न ही सुष्मिता ने|
सुष्मिता के एक्स रोहमन शॉल का आया रिएक्शन- जब से ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने नए रिश्ते का ट्विटर पर ट्विट करके ऐलान किया है| तभी से उन दोनों के नए पुराने रिश्ते से जुडी कहानिया सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं हैं| उनके इस रिश्ते से कई लोग खुश है, तो कई लोग इसे बकवास बता रहें हैं| इसी क्रम में सुष्मिता के एक्स ब्वायफ्रेंड रोहमन शॉल ने ललित और सुष्मिता के रिश्ते को लेकर कहा कि उन्हें खुश रहने दीजिए.. प्यार बहुत खूबसूरत हैं.. आगे कहा कि मुझे इतना पता है कि अगर उसने किसी को चुना है, तो वह उसके लायक है| यह बात उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कही| इसके साथ ही रोहमन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है| और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि किसी पर हंसने से सुकून मिल जाये तो हंस लेना, क्योंकि पेरशान वो नहीं, तुम हो|
रणवीर सिंह और शिल्पा शेट्टी ने भी दी प्रतिक्रिया- वैसे तो ललित और सुष्मिता के नए रिश्ते पर पूरा बॉलीवुड चुप्पी साधे हुए हैं | लेकिन कुछ एक्टर और एक्ट्रेस ने उनके इस नए रिश्ते को बधाई दी है| उनमे रणवीर कपूर और शिल्पा शेट्टी का नाम सामने आया है| ललित मोदी की उस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने हार्ट और ईवल आई (नजर न लगने वाला) इमोजी बना कर बधाई दी है| वहीं क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार बरसाया हैं| इसके साथ ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और फ़ैशन डिजाईनर अनाइता श्रॉफ ने पोस्ट को लाइक कर अपना रिएक्शन दिया है|
हलांकि ललित मोदी और सुष्मिता सेन का बहुत पुराना रिश्ता रहा है| आईपीएल के मैचों के दौरान उनकी और ललित मोदी की कई तस्वीरे सामने आई थी| उस समय उन दोनों के रिश्ते होने के कयास लगाए जा रहे थे| लेकिन सुष्मिता सेन ने दोनों बीच के रिश्ते को कभी खुले तौर पर नहीं स्वीकारा हैं| फिर से वह दोनों ललित के ट्विट के बाद चर्चा में आए हैं|
आइए जानतें है ललित मोदी के साम्राज्य के बारें में:
चीनी मिल से दादा ने बिजनेस की शुरुआत- ललित मोदी के दादा राय बहादुर गुजरमल मोदी अपने ज़माने के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट थे| उन्होंने साल 1993 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चीनी मिल लगाकर बिजनेस की शुरुआत की थी| समय बीतने के साथ ही उनका बिजनेस चल पड़ा और मोदी एंटरप्राइजेज (Modi Enterprises) के नाम से उनकी कंपनी उभर कर सामने आई| वेबसाइट मोदी डॉट कॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार राय बहादुर गुजरमल ने ही मेरठ के पास औद्योगिक शहर मोदीनगर को बसाया था|
ललित मोदी के पिता ने बिजनेस को बढ़ाया- ललित मोदी के दादा के गुजर जाने के बाद| मोदी एंटरप्राइजेज की कमान ललित के पिता के.के मोदी के पास आ गई| केके मोदी ने अपने पारंपरिक बिजनेस से हटकर नए-नए सेक्टर्स में निवेश किए और उनका बिजनेस आगे बढ़ता गया| आज उनके बिजनेस लिस्ट में तंबाकू, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर्स, कंफेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, कॉस्मेटिक, एंटरटेनमेंट, फैशन, ट्रैवल और रेस्टोरेंट स्पेशियलिटी एंड परफॉर्मेंस केमिकल्स आदि शामिल हैं| वहीं आज मोदी एंटरप्राइजेज अभी 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यू के साथ वाला कॉरपोरेट ग्रुप बना हुआ है|
ललित मोदी हैं कई फेमस ब्रांड के मालिक- ललित मोदी को भले ही भारत सरकार ने भगौड़ा घोषित कर दिया है, और वह भारत छोड़ विदेश में रहतें हैं| लेकिन आज भी वह कई ब्रांड के मालिक हैं| और भी मोदी एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट हैं| उनके ब्रांड लिस्ट में मार्लबोरो सिगरेट, पान विलास पान मसाला, रॉकफोर्ड व्हिस्की,बीकन ट्रैवल कंपनी, मोदी केयर, इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि शामिल हैं| इसी के साथ ही दिल्ली में ईगो थाई, ईगो इटैलियन, ईगो 33 जैसे कई रेस्टोरेंट चल रहें हैं| इसके अलावां उनकी कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज अरब देशों, अफ्रीका और यूरोप में भी कारोबार करती है| अगर ललित मोदी के नेटवर्थ की बात की जाए तो आज भी वह 570 मिलियन डॉलर के मालिक हैं| जो भारतीय रूपये में लगभग 4500 करोड़ है|