आज कल सोशल मीडिया पर ईशा मालवीया छाई हुईं हैं| उनके एक शो में निभाए किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं साथ ही खूब तारीफ़ भी की है| कलर्स टीवी का शो "उड़ारियां" लोगों के बीच सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है| इस शो में अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस शो में ईशा द्वारा निभाए गए किरदार "जैस्मीन" के लिए उनके के फैन सराहना करते नही थक रहें हैं| वंही उनके फैन ट्विटर पर 'क्वीन ईशा मालवीय' "queen isha malviya" के नाम से ट्रेंड करवा रहें हैं| जैस्मीन के निभाए किरदार के लिए उनके एक फैन ने ट्विट कर लिखा कि, जो लड़की हमेशा नकारात्मकता में सकारात्मकता की तलाश करती है, जिस तरह से आप हमेशा अपने चरित्र के रंगों में घुल मिल जाते हैं और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हैं, आप हमेशा मुझे देखकर चकित रह जाते हैं, रानी ईशा मालवीय... वहीँ एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ईशा बहुत प्यारी है, लेकिन उन्हें हर दिन अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है। इस उम्र में मुख्य भूमिका का किरदार निभाने का अवसर मिलना एक उपलब्धि है| और चमेली जैसे चरित्र की भावनाओं को प्रदर्शित करना आसान काम नहीं है।"क्वीन ईशा मालवीय"


कौन है ? ईशा मालवीय - ईशा मालवीय का जन्म 2 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के होसंगाबाद के नर्मदापुरम में हुआ था| ईशा के परिवार में उनके अलावा माता–पिता हैं| उनके पिता का नाम आशीष मालवीय है और वह मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में नौकरी करतें है| वहीँ उनकी माँ ममता मालवीय हैं जो हॉउस वाइफ हैं| एक समय था जब उनकी माँ का सपना था कि वह बड़ी होकर एक्ट्रेस बनेगीं, लेकिन कम उम्र में ही शादी हो गई और उनका सपना उस समय टूट| लेकिन ईशा के माँ ने एक बात जरुर अपने मन में सोच रखी थी कि अगर उनकी बेटी होगी तो उसको एक्टिंग करने का पूरा मौका देंगी और उनकी बेटी बड़ी एक्ट्रेस बन कर, उनका सपना पूरा करें|

11 साल की उम्र में डांस का आँडिशन दिया - ईशा ने मात्र 11 साल की उम्र में डांस कम्पटीशन "डांस के दीवाने" में आँडिशन देने के लिए उनके पापा लेकर गए थे| ईशा ने बताया कि जब मैंने आँडिशन दिया तो मैंने पहले दो राउंड तो पास कर लिए लेकिन तीसरे राउंड को मै पास नहीं कर सकी और और मुझे बाहर कर दिया गया| वह कहती हैं जब पापा मुझे वहां लेकर गए थे तब वह मुझे कई घंटों तक गोद में लिए खड़े थे, लेकिन मैं डांस आँडिशन भी नहीं पास कर सकी, उस बात का मुझे बहुत अफ़सोस था|

शुरू के दिनों में महिमा ने कई बार रियेलटी शो में ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें ज्यादातर बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा| लेकिन उन्होंने कोशिशे करना जारी रखा| ऐसे में उनके आस-पास रहने वाले लोग निगेटिव कमेंट करते थे,और कहते कि यह तुम्हारे बस का नहीं है... तुम एक्टिंग नहीं कर पाओगी| अच्छे से पढ़ाई करो और कहीं पर अच्छी नौकरी कर लेना| इन बातों से जब ईशा परेशान हो जातीं तब उनकी माँ उनसे कहती कि तुम अपने काम पर फोकस करो, तुम्हे एक्टिंग में हीं करियर बनाना हैं| वह आगे कहतीं है कि तुम लोगों की बातों पर ध्यान न दो और उनको सामने से जवाब देना सीखो, तुम्हे सिम्पल लाइफ नहीं जीना है, तुम्हें स्टार बनना हैं|


जीता! मिस मध्य प्रदेश का ख़िताब- साल 2012 में ईशा ने बूगी वूगी रियलिटी शो के साथ-साथ कई अन्य शो में पार्टिसिपेट किया| इसके बाद ईशा ने डांस के साथ ही साथ माँडलिंग में हाथ आजमाने लगी| और साल 2017 में ईशा ने मिस मध्य प्रदेश का ख़िताब जीत कर उन लोगों को जवाब दिया, जिन्होंने कहा था एक्टिंग और माँडलिंग तुमसे न हो पायेगी| इसके बाद साल 2018 में ईशा ने एक बार फिर शान ऑफ़ मध्य प्रदेश का ख़िताब अपने नाम किया| उसके बाद साल 2019 में एक सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंडिया वर्ल्ड वाईड में उप विजेता रहीं| जिसके बाद उनकों कई टीवी और विज्ञापनों में काम करने के ऑफर मिलने लगे| ईशा ने बताया कि जब उनको उड़ारियां के लिए ऑफर आया था तब वह एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही थीं लेकिन उन्होंने इस सीरियल के लिए उसे ड्राप कर दिया| आज उसी सीरियल में निभाए गए किरदार जैस्मीन से ईशा चर्चा में हैं| इस किरदार की वजह से वह बहुत तेजी से फेमस हुई हैं और आज टीवी इंडस्ट्री में जाना माना नाम बनती जा रहीं है|