संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा को देश की बेहद कठिन परीक्षा माना जाता है | ऐसे में दो सगी बहनों ने इस परीक्षा को एक साथ पास करके एक मिसाल पेश की है | दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन ने इस परीक्षा में आल इंडिया 3rd रैंक हासिल की, वहीँ उनकी छोटी बहन वैशाली जैन भी आल इंडिया में 21वीं रैंक प्राप्त करने में सफल रहीं | जब इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, तब अंकिता के परिवार वाले उनकी इस कामयाबी पर बहुत खुश हुए, लेकिन परिवार की ख़ुशी दोगुनी तब हो गई, जब उन्हें ये पता चला की उनकी छोटी बेटी वैशाली का चयन भी UPSC में हो गया है | इन दोनों बहनों ने एक साथ तैयारी करना शुरू की थी | एक पिता के लिए ये बहुत गर्व कि बात है कि उनकी दोनों बेटियां IAS अफसर बन गईं हैं |अंकिता के पिता सुशील जैन एक व्यवसायी हैं, वहीं उनकी मां अनीता जैन हाउस वाइफ हैं |

एक साथ शुरू की तैयारी - अंकिता जैन ने अपनी 12वीं की पढ़ाई के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की | वंही उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने भी तब तक अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था | अंकिता को बी.टेक के बाद एक नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने इस नौकरी को ज्वाइन नहीं किया और UPSC की तैयारी में जुट गईं, अंकिता के साथ ही उनकी छोटी बहन वैशाली जैन भी UPSC परीक्षा की तैयारी करने लगी, दोनों बहनें एक ही नोट्स से पढाई किया करते थे | अंकिता ने साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम दिया, लेकिन पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली | इसके बाद अंकिता ने अपने दूसरे प्रयास में एग्जाम तो क्लियर कर लिया, लेकिन अच्छी रैंक न होने की वजह से अंकिता का चयन आईएएस के लिए नहीं हुआ | इसी बीच अंकिता का चयन DRDO के लिए भी हुआ, लेकिन उन्होने इसे ज्वाइन नहीं किया | क्यूंकि अंकिता कों IAS बनने की धुन सवार थी |


अंतिम प्रयास में पा ली सफलता – अंकिता को कई अन्य परीक्षाओं में तो सफलता मिल रहीं थी, लेकिन वे आईएएस की मंजिल तक नहीं पहुचं पा रही थी | ऐसे में उन्होंने एक बार फिर प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में तो अंकिता का प्रीलिमिनरी इग्जाम भी नहीं क्लियर हुआ | ऐसे में पास फेल होते-होते अंकिता के सामने UPSC पास करने का आखिरी मौका था, और अंकिता इस आखिरी मौके को किसी भी कीमत पर गवांना नहीं चाहतीं थीं इसके लिए उन्होंने आखिरी मौके के लिए अपना सौ प्रतिशत दिया | और जब UPSC का रिजल्ट आया तो इस बार अंकिता ने सिर्फ परीक्षा ही नही पास की बल्कि आल इंडिया 3rd रैंक प्राप्त कर, अपना सपना पूरा किया | वंही उनकी छोटी बहन वैशाली का चयन भी इसी परीक्षा में रक्षा मंत्रालय के तहत IES में हुआ, और इनको आल इंडिया 21वीं रैंक मिली | दोनों बहनों की ये सफलता देश की बहन-बेटियों के लिए प्रेरणा बन कर सामने आई हैं |