जानिए कौन है सोनू कुमार - जिसने मुख्यमंत्री से मांगी हाथ जोड़कर पढ़ने के लिए मदद

मुख्यमंत्री के जनसंवाद में एक लड़का हाथ जोड़ कर कह रहा है कि, सर मुझे पढने की हिम्मत दीजिये, मेरे गार्जियन मुझे पढ़ाते नहीं

Update: 2022-05-18 12:20 GMT

आज कल सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंवाद में एक लड़का हाथ जोड़ कर कह रहा है, की सर मुझे पढने की हिम्मत दीजिये, मेरे गार्जियन मुझे पढ़ाते नहीं हैं |

बिहार के नालंदा जिले के ब्लाक हरनौत के एक गावं नीमा कौल का रहने वाला 11 साल का सोनू कुमार छठी में पढ़ता है, और पैसा कमाने के लिए 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाता है | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की पूण्यतिथि पर, बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा गावं में गए थे | इसी दौरान नीतीश जनसवांद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुन रहे थे | तभी एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 11वर्ष होगी, मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर बिना किसी डर के कहा कि, सर प्रणाम... मेरी बात सुन लीजिये, मुझे मेरे घर वाले पढ़ने नहीं देते, मेरे पिता शराब पीते है | मुझे पढ़ने की हिम्मत दीजिये | सोनू कुमार के पिता दही बेचने का काम करते है, उनको जो भी पैसा मिलता है उस पैसे से शराब पी जाते है, सोनू भी जो पैसा ट्यूशन से कमा कर लाता है उसको भी ले लेतें है | इस बच्चे की बेबाकी को देखकर नीतीश  ने एक अधिकारी से इस बच्चे की पढाई का इंतजाम करने को कहा, तब सोनू कुमार ने कहा की, सर मुझे सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ना है, वहां पर अच्छी पढ़ाई नहीं होती है | बिहार के शिक्षा व्यवस्था की इस लड़के ने पोल खोल दी, ये बात कहकर की सरकारी स्कूल में पढाई नहीं होती है | बिहार में शराबबंदी है, इसके लिए बिहार सरकार ने कानून बनाया है, जो शराब पीते या बेचते पकड़ा जायेगा, उसके ऊपर क़ानूनी कार्यवाई होगी | फिर भी उसके पिता को पीने के लिए शराब कहाँ से मिलती है, ये एक सवाल है ? नीतीश जी के लिए जनता का | नीतीश कुमार बिहार में शराब पीने वालों को महापापी तक कह चुके हैं |


मिडिया को सोनू कुमार ने बताया कि मै पढ़-लिखकर आईएएस अफसर बनना चाहता हूँ | सोनू कुमार ने तेज प्रताप से, फोन पर अपने एडमिशन कराने के लिए कह रहा था, तभी तेज प्रताप ने कहा कि जब IAS बन जाना, तब मेरे अंडर में काम करना इस बात के जवाब में सोनू कुमार ने कहा की, मै किसी के अंडर में काम नहीं करूँगा बल्कि देश की और राज्य की  सेवा करूँगा |

अभिनेत्री गौहर खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए, लिखा कि इस बच्चे की, जो भी पढाई का खर्च होगा मै वहन करुँगी | इसके लिए गौहर खान ने लोगों से जानकारी मांगी है |

Tags:    

Similar News