UP Board Result- अनाथ बच्चे ने किया जिला टॉप, तो सब्जी बेचने वाले का बेटा लाया 5वीं रैंक

छोटी सी उम्र में सर से उठ गया माता-पिता का हाथ, अब 10वीं में जिला टॉप करके किया कमाल

Update: 2022-06-20 13:31 GMT

उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं| इस परिणाम के आने बाद से ही ऐसे बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली हैं जिन्होंने तमाम चुनौतियों को झेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहें हैं| उन्ही में से एक हैं, हमीरपुर जिला टॉप करने वाले उज्जवल गुप्ता| उज्जवल गुप्ता के माता-पिता का देहांत हो चुका हैं| उज्जवल के दादा-दादी चाय बेचकर उज्जवल और उनकी बहन श्रुति को पढ़ा-लिखा रहें हैं| ऐसे में जब उज्जवल ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया  तो इस बात से उनके दादा-दादी बहुत खुश हैं, साथ ही उनको जानने वाले इस सफलता पर उज्जवल को बधाई दे रहें हैं|

असुविधाओं के बावजूद की कड़ी मेहनत- बहुत छोटी सी उम्र में अनाथ हुए उज्जवल गुप्ता ने बिना किसी सुविधा के 10वीं कक्षा में टॉप कर के ये दिखा दिया| कि मेहनत करने वाला सफल जरुर होता हैं| उज्जवल के पिता रामचंद्र गुप्ता की मौत साल 2010 में कैंसर की वजह से हो गई थी| उसी के कुछ साल बाद उनकी माँ रामा देवी का निधन 2013 में हो गया| उज्जवल और उनकी बहन का पालन-पोषण दादा ताराचंद्र गुप्ता और दादी रामलली गुप्ता चाय बेच कर करते हैं| उज्जवल गुप्ता ने एस वी इंटर कॉलेज से पढ़ाई की और दसवीं क्लॉस में जिले में टॉप किया है। उज्जवल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह आगे बी.टेक की पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहतें हैं| उज्जवल कहतें है, कि आज उनके माता-पापा जीवित होते तो मेरी इस सफलता पर बहुत खुश होते| यह बात कहते..कहते.. उज्जवल की आखें नम हो गईं|


सब्जी बेचने वाले के बेटे ने, हांसिल की प्रदेश में 5वीं रैंक- ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है मुरादाबाद जिले के रहने वाले जतिन राज ने, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 5वीं रैंक लाकर कमाल कर दिया है|आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी जरुर होगी कि जतिन ने भी उज्जवल की तरह बिना किसी अच्छी सुविधा के यह कमाल करके दिखाया है| जतिन के पिता ठेले पर सब्जी बेचने का काम करतें है, उनके परिवार में कुल 8 लोग हैं| सब्जी बेचकर मिले पैसे से ही उनके घर का खर्च चल पाता है| उन्ही पैसों में से कुछ पैसे बचा कर उनके पिता जतिन को पढ़ाते हैं| जतिन राज कांठ इलाके में महार्षि दयानंद इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं, यहीं से पढ़ाई कर उन्होंने प्रदेश में 5वीं रैंक लाने में सफलता हांसिल की है| जतिन राज का कहना हैं कि वह भविष्य में कंप्यूटर साइंस पढ़कर इंजीनियर बनना चाहते हैं|

Photo Source : Internet

Tags:    

Similar News