ट्रेन ड्राईवर ने चाय पीने के लिए खड़ी कर दी पैसेंजर ट्रेन
अक्सर सुनने को मिलता है कि ख़राब मौसम या तकनिकी समस्या के कारण ट्रेन देर से आएगी | लेकिन ड्राईवर की वजह ट्रेन लेट हो गयी ये आपने नहीं सुना होगा
अक्सर सुनने को मिलता है कि ख़राब मौसम या तकनिकी समस्या के कारण ट्रेन देर से आएगी | लेकिन ड्राईवर की वजह ट्रेन लेट हो गयी ये आपने नहीं सुना होगा | बिहार में एक अजीब घटना घटी एक ट्रेन ड्राईवर को चाय की ऐसी तलब लगी की पैसेंजर ट्रेन को स्टेशन पर खड़ी करके पास के बाजार में चाय पीने चला गया | बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन घंटों खड़ी रही | दरअसल पीछे से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास करवाने के लिए ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया था |
ड्राईवर चला गया चाय पीने - गाड़ी स. 05728 सहरसा से शाम 4बजकर 5 मिनट पर चली और 5 बजकर 41 मिनट पर हसनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची | इसी बीच ट्रेन ड्राइवर संतोष कुमार को सूचना मिली की राजधानी एक्सप्रेस आ रही है, और उसको पास कराना है, जिसके चलते ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया | इसी बीच दोनों ड्राइवर ट्रेन से उतरकर पास के बाजार में घुमने चले गए | संतोष कुमार चाय पीने लगा और उसका साथी ड्राइवर कर्मवीर यादव उर्फ़ मुन्ना को शराब की दुकान दिखाई पड़ी और वह शराब पीने लगा | और वो शराब पीकर एकदम नशे में धुत हो गया | इधर हरा सिग्नल होने के बाद भी जब ट्रेन नहीं चली तब स्टेशन मास्टर ने पता करवाया की ट्रेन क्यों चल नहीं रही है |तब पता चला की संतोष और कर्मवीर गाड़ी से उतरकर घुमने गए है, जब वो आये तो कर्मवीर शराब के नशे में धुत था | तब स्टेशन मास्टर दूसरे ड्राइवर को मेमो देकर ट्रेन को रवाना किया | इस मामले की जानकारी होने के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने जाँच के आदेश दिए |