Google पर ये चीजें सर्च की, तो पक्का जायेंगे जेल !

आज के समय में हमें कुछ जानना हो, या कुछ नहीं समझ आ रहा हो, तो उस कंडीशन में हमें सिर्फ गूगल नजर आता है

Update: 2022-06-03 12:30 GMT

आज के समय में हमें कुछ जानना हो, या कुछ नहीं समझ आ रहा हो, तो उस कंडीशन में हमें सिर्फ गूगल नजर आता है |आज कल जिसको देखो, वही कहता है गूगल से पूछ लो या सर्च कर लो आज गूगल हम सब का अस्सिटेंट (Assistant) गूगल हो गया है | हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे है, जो आपको जेल जाने से बचा सकती है | हम आपको उन बातों के बारे में बातायेंगे जिसको गूगल पर सर्च करने से आपको जेल हो सकती है |

बम को कैसे बनायें – आज आतंकवाद दुनिया में बहुत बढ़ गया है, ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता होगा, जब दुनिया के किसी हिस्से में कोई आतंकी घटना न घटती हो | इन सब से निपटने के लिए सरकारें भी मुस्तैद हो गई हैं | इन सब की तैयारियों का एक बड़ा हिस्सा इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खर्च हो रहा है | सुरक्षा एजेंसियों के पास की-वर्ड्स की एक लिस्ट होती है |जैसे ही आपने जानबूझ कर या गलती से ही गूगल पर बम बनाने के बारे में सर्च कर लिया ,तो आप समझ जायें कि अब आप जेल जाने वाले हैं | जैसे ही आप गूगल पर ये सर्च करते है, वैसे ही आप सुरक्षा  वाली एजेंसी के नजर में आ जायेंगे और आपके के कंप्यूटर का IP एड्रेस पुलिस तक पहुचं जायेगा और उसके बाद आपके ऊपर क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है साथ ही आप जेल भी जा सकतें है |

अबॉर्शन कैसे करें – अगर आपने गूगल पर गर्भपात कैसे करें या करायें के बारे में सर्च किया, तो आपको क़ानूनी करवाई का सामना करना पड़ सकता है | भारत में गर्भपात कराना या करना क़ानूनी जुर्म है | किसी विशेष परिस्थि में इसकी इजाजत होती है, वो भी कोर्ट के अनुमति के बाद |आपको गर्भपात कराते या करते पकड़ें जाने पर 10 साल तक की सजा हो सकती है|इसलिए आप गूगल पर गलती से भी यह  सर्च ना करें|

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के बारे में- अश्लील कंटेट या पोर्नोग्राफी के बारे में सर्च करना आपको भारी पड़ सकता है |चाइल्ड पोर्नोग्राफी बच्चों के अश्लील कंटेंट से जुड़ा मामला है, और भारत में सरकार ने इसको लेकर कड़े कानून बनाये है | ये सर्च करते ही आपको POSCO एक्ट के तहत जेल जाना पड़ सकता है | इस एक्ट के तहत आपको 7 साल तक की सजा हो सकती है |

Tags:    

Similar News