पुलिस का खौफ – गले में तख्ती डालकर थाने सरेंडर करने पंहुचा अपराधी, बोला गोली मत मारो दोबारा नही होगी गलती

यूपी में एक बार फिर पुलिस का खौफ क्रिमिनल पर दिखा, लूट की घटना में आरोपी,सरेंडर करने के लिए गले में तख्ती डालकर पहुँचा थाने |

Update: 2022-05-23 13:28 GMT

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस का खौफ देखने को मिला है | जिला बदायूं थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक महीने पहले, एक गल्ला व्यवसायी के साथ5.50 लाख की लूट हुई थी | लूट में शामिल अपराधी के साथ बीते दिनों पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमे अपराधी ने मौके का फायदा उठा कर भाग निकला| उसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया | जब उसको लगने लगा कि, मेरी जान अब खतरे में है, तब 17 मई को अपने गले में एक तख्ती डालकर थाने पहुँचा | तख्ती में लिखा था, 'मैं सदुआ उर्फ फुरकान पुत्र जमा खान निवासी कन्हई नगला थाना कुढ़ फतेहगढ जनपद संभल का निवासी हूं, मैं थाना फैजगंज बेहटा के गल्ला व्यवसायी से हुई लूट में शामिल था। मै पुलिस के डर से अपने आप को पुलिस के हवाले कर रहा हूँ, मुझे गोली न मारी जाए और मै ऐसी गलती दोबारा नहीं करूँगा |

दिनदहाड़े 5.5 लाख की हुई थी लूट - फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में 5अप्रैल को एक गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े 5.5 लाख रुपये की लूट हुई थी | एसएसपी ओ. पी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त घटना का 8 मई को खुलासा किया था | पुलिस ने मुठभेड़ में कमर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था | जब कमर से पूछ-ताछ हुई तब कमर ने उस घटना को कुबूल किया, और पुलिस को बताया की उस घटना में उसका एक और साथी था जो मुठभेड़ में अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था | वह बदमाश सम्भल जिले का फुरकान है | उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था |

पकड़े गए बदमाश पर कई थानों में दर्ज है मुकदमा - एसएसपी ओ.पी सिंह ने मिडिया को बताया, कि जो 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया है, उसके ऊपर जिले के कई थानों में बड़ी संख्या में मुकदमा दर्ज है | पकड़े गए आरोपी से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है |

Tags:    

Similar News