एलॉन मस्क ने की घोषणा, ट्विटर यूज करने के देने होंगे पैसे
एलॉन मस्क ने कहा कि नार्मल यूजर के लिए कोई चार्ज नहीं होगा | मगर सरकारी और कमर्शियल यूजर को थोडा सा भुगतान करना पड़ेगा |
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद से लगातार चर्चा में बने हैं | मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है| न्यूयॉर्क के एनुअल मेट गाला (Met Gala 2022) के एक प्रोग्राम में उन्होंने ये संकेत दिया कि, आने वाले समय में ट्विटर का फ्री इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा | हालांकि एलॉन मस्क ने कहा कि नार्मल यूजर के लिए कोई चार्ज नहीं होगा | मगर सरकारी और कमर्शियल यूजर को थोडा सा भुगतान करना पड़ेगा |
ट्विटर में होंगे कई बदलाव - एलॉन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद ट्विटर में कई बदलाव होने के संकेत दिए है| मस्क ट्विटर को पहले से बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं को जोड़ना चाहते हैं | मस्क ने पहले से ही ट्विटर के उस नियम की आलोचना की थी, जिसके तहत कंपनी के नियम तोड़ने पर यूजर को ट्विटर बैन करती है। मस्क ट्विटर पर फ्री स्पीच को लेकर बड़े बदलाव कर सकते है | मस्क ने कहा कि वे ट्विटर के उस फीचर को पारदर्शी बनायेंगे, जिसमे किसी किसी ट्वीट को कैसे प्रमोट और डिमोट किया जाता है |