कांस(Cannes) फेस्टिवल में भारत की 6 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, इंडियन सेलिब्रिटी पर दुनिया की रहेगी निगाहें

कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण का आगाज 17 मई से शुरू हो गया है, जो 28 मई तक चलेगा।

Update: 2022-05-19 10:05 GMT

कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण का आगाज 17 मई से शुरू हो गया है, जो 28 मई तक चलेगा। भारत को पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका मिला है | इस फेस्टिवल में इस बार भारत की 6 फिल्मों को दिखाया जायेगा | दुनिया भर के लोगों की नजर भारत के इन कलाकारों पर रहेगी | इनमे निखिल महाजन की 'गोदावरी', अचल मिश्रा की 'धुइन', शंकर श्रीकुमार की 'अल्फ़ा बीटा गामा',आर माधवन की 'रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट', जयराज की 'ट्री फुल ऑफ पैरेट्स',बिस्वजीत बोरा की 'बूम्बा राइड' शामिल है | साथ में सत्यजीत रे की फिल्म और सौनक सेन, की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' का कांस में स्क्रीनिंग किया जायेगा |

कांस फेस्टिवल में सबसे पहले दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर सव्यसाची के द्वारा डिजाईन की हुई ऑफ़्‌ शोल्डर ब्लैक शिमरी ब्लाउज के साथ गोल्डेन और ब्लैक साड़ी में जलवा बिखेरा हैं |


दीपिका बनेंगी जूरी - बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को 75वें कांस फेस्टिवल में जूरी के तौर पर चुना गया है,  इससे पहले कांस फेस्टिवल में दीपिका बतौर माँडल हिस्सा लेती रहीं हैं  | इस जूरी टीम में कुल आठ सदस्य होंगें, जिसकी अध्यक्षता फेमस फ्रेंच ऐक्टर विनसेंट लिनडन करेंगे | इस टीम में स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस,इटालियन अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, ईरानी फिल्म निर्माता असघर फरहादी, अभिनेत्री पटकथा लेखक निर्माता रेबेका हॉल, फ्रेंच निर्देशक लादो ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्वे से निर्देशक जोआचिम ट्रायर हिस्सा लेंगे |

कांस के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया कि, दीपिका अपने देश की स्टार अभिनेत्री हैं | दीपिका ने 30 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम किया है |


कांस में नजर आयेंगे बॉलीवुड के कई ऐक्ट्रेस – इस कांस फेस्टिवल में बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सफ़ेद रंग के गाउन में, तमन्ना भाटिया ब्लैक एंड व्हाइट ऑउटफिट में रेड कार्पेट पर पहली बार जलवा बिखेरती नजर आईं | इसके साथ ही नवाजुद्दीन और आर माधवन ब्लैक टक्सिडो में कार्पेट पर नजर आए | इनके अलावा रिक्की तेज ,वाणी त्रिपाणी,प्रसून जोशी , केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और शेखर कपूर ने भी 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रजेंट किया है | इसकी तस्वीरें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर हैण्ड से ट्वीट की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है |

Tags:    

Similar News